
*परम्परागत कृषि विकास योजना ( PKVY ) अंतर्गत जैविक खेती के 40 क्लस्टर का एक्सपोजर विजिट व प्रशिक्षण कार्यक्रम * :-
क्लोवर आर्गेनिक प्राइवेट लिमेटेड , देहरादून उत्तराखंड तथा कृषि विभाग चित्रकूट ( उत्तर प्रदेश ) द्वारा, जनपद में संचालित ” परम्परागत कृषि विकास योजना ( PKVY ) ” अंतर्गत जैविक खेती के 40 क्लस्टरों का एक दिवस का एक्सपोजर विजिट व प्रशिक्षण कार्यक्रम हमारी संस्था- ” बुंदेलखंड नेचुरल्स ” में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में चित्रकूट के सभी पांच विकसखंडों – कर्वी, मानिकपुर, रामनगर, मऊ एवं पहाड़ी से जैविक खेती के 40 क्लस्टरों के LRP ( क्लस्टर लीडर), प्रगतिशील जैविक किसान साथियों, सभी विकासखण्ड के प्रभारी, तकनीकी अधिकारी तथा क्लोवर आर्गेनिक प्राइवेट लिलेटेड, देहरादून उत्तराखंड संस्था के प्रदेश प्रोडूज व सेल्स अधिकारी आदरणीय श्री दीपेंद्र शर्मा जी उपस्थित रहे।
हमारी संस्था क्लोवर आर्गेनिक प्राइवेट लिमेटेड , देहरादून उत्तराखंड के उत्तर प्रदेश के रीजनल हेड आदरणीय श्री उत्कर्ष भारतद्वाज जी, प्रदेश प्रोडूज व सेल्स अधिकारी आदरणीय दीपेंद्र शर्मा जी तथा कृषि विभाग चित्रकूट उत्तर प्रदेश सभी अधिकारी व कर्मचारियों का हार्दिक आभार व्यक्त करती है।
सभी सम्मान्नीय गणों ने संस्था में संचालित- *” उन्नत सजीव खेती आधारित SFS मॉडल ” एवम् प्राकृतिक खेती* के विभिन्न आयामो तथा इकाइयों का अवलोकन किया।
मेरे द्वारा हमारे केंद्र पर संचालित विभिन्न समेकित इकाईयों जैसे – रेनवाटर हार्वेस्टिंग खेत की मेड़बंदी व खेत तालाब, मछली सह बतख पालन इकाई, आधुनिक बकरी पालन इकाई, देशी गौवंश तथा पशुपालन व संवर्धन इकाई, देशी मुर्गी पालन इकाई, विभिन्न तरह की जैविक खाद निर्माण, बायो फर्टिलाइजर व जैविक कीट रोग रक्षक दवाएं बनाने की इकाई, मिश्रित फसल उत्पादन इकाई , अजोला, डक वीड, बहुवार्षिक हरा चारा फसल नेपियर, प्याज- लहसुन भंडार गृह , फार्म पर उपजी फसलो के प्रसंस्करण व मार्केटिंग आदि इकाइयों के विषय मे विस्तृत जानकारी दी गई ।
*”सादर सविनय निवेदन”* :- आप सभी सम्मानित किसान भाइयो व बहनों से करबद्ध निवेदन है कि अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबरोंं पर आप मुझे प्रतिदिन शाम 7:00 से रात्रि 10:00 बजे के मध्य दूरभाष पर संपर्क कर सकते है। यदि आप फार्म विजिट करना चाहते है तो केवल रविवार के दिन सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 के मध्य फार्म पर आ सकते है