Commercial Goat Farming Training – Value addition

BAIF जनपद – बाँदा ( उत्तर प्रदेश ) की 25 महिला पशुपालकों बहनों को हमारी संस्था बुंदेलखंड नेचुरल्स द्वारा केंद्र छनेहरा लालपुर, बाँदा ( उत्तर प्रदेश  ) में एक दिवस का – “*व्यावसायिक बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम*” आज दिनाॅंक 31/01/2024 को सफलता पूर्वक आयोजित किया गया।

व्यावसायिक बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम में BAIF बाँदा के सीनियर जिला कार्यक्रम अधिकारी आदरणीय डॉ. आर. एस. कुशवाहा जी एवं मुकुल माधव फाउंडेशन ( BAIF ) के प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर आदरणीय श्री मोहित शंकर जी तथा जनपद बाँदा की महिला पशुपालक बहनों ने सफल सभागिता करते हुए प्रशिक्षण प्राप्त किया।

उपरोक्त प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को हमारे द्वारा अपने व्याख्यान के माध्यम से बकरी पालन की नवीनतम वैज्ञानिक तकनीकियों का ज्ञान प्रदान किया गया एवं बकरी पालक प्रशिक्षणार्थियों द्वारा विभिन्न व्याख्यानों एवं प्रयोगात्मक करके सीखो के माध्यम से बकरी पालन व्यवसाय में दक्षता प्राप्त की गई।

प्रशिक्षण में व्यावसायिक बकरी पालन के लिए सभी प्रशिक्षणार्थियों के कौशल और क्षमता को बढ़ाने के लिए निम्न बिंदुओं पर प्रशिक्षित किया गया – 

उन्नत बकरी नस्ल का चयन, बकरी नस्ल सुधार। बकरी पालन की विभिन्न विधियाँ तथा आधुनिक बकरी आवास प्रबंधन। बकरी पालन-पोषण और प्रबंधन। बकरी गर्भ धारण व गर्भकाल प्रबंधन। बकरियों के बच्चों का प्रबंधन। बकरियों के बच्चों और वयस्कों की मृत्यु दर को कम करना। बकरियों मे संतुलन आहार प्रबंधन। बकरी स्वास्थ प्रबंधन व वेक्सीनेशन, 

बकरियों का मार्केटिंग-विपरण, बकरी दूध तथा इसके प्रसंस्कृत उत्पाद तैयार करना, बकरी के मेन्योर् से बनी विभिन्न प्राकृतिक खाद तैयार करना आदि।

*तकनीकी सहयोग व मार्गदर्शन – “केंद्रीय बकरी अनुशंधान संस्थान (ICAR – CIRG) मथुरा (उत्तर प्रदेश)”* 

हम सभी प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते है। ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सभी आत्मनिर्भर , स्वालंबी बने हमेशा स्वस्थ्य व खुशहाल रहे। 

जय हिंद….. जय बुंदेलखंड

*”सादर सविनय निवेदन”* :- आप सभी सम्मानित किसान भाइयो व बहनों से करबद्ध निवेदन है कि अधिक जानकारी के लिए आप मुझे प्रतिदिन शाम 7:00 से रात्रि 10:00 बजे के मध्य दूरभाष पर संपर्क कर सकते है। यदि आप फार्म विजिट करना चाहते है तो केवल रविवार के दिन सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 के मध्य फार्म पर आ सकते है🙏🏻🙏🏻🙏🏻