
जनपद- हमीरपुर ( उत्तर प्रदेश ) में प्राकृतिक कृषि / जैविक खेती पर कृषक संगोष्ठी एवं एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन HDB फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड BISLD संस्था जनपद- हमीरपुर [ BAIF संस्था जनपद- हमीरपुर ( उत्तर प्रदेश ) ] के आर्थिक सहयोग से किया गया। *हमारी संस्था बुंदेलखंड नेचुरल्स से मेरी द्वारा द्वारा समेकित प्राकृतिक खेती / जैविक कृषि विषय पर किसानों के साथ अपने अनुभव साझा कर जानकारी उपलब्ध कराई गई।*
कार्यक्रम में BAIF संस्था के आर्थिक सहयोग से हमीरपुर जनपद के 105 जैविक किसानो को निःशुल्क वर्मीबेड व जयगोपाल केंचुआ कल्चर वितरित किया गया। *हमारी संस्था बुंदेलखंड नेचुरल्स द्वारा BAIF संस्था को उनकी मांग अनुसार 450 GSM व ISI मार्क के सिलपोलीन के वर्मीबेड, नेट रुफ टॉप तथा हमारा देशी केंचुआ- ” जय गोपाल ” उपलब्ध कराया गया तथा हमारी संस्था बुंदेलखंड नेचुरल्स से मेरे द्वारा किसानों के बीच प्राकृतिक खेती /जैविक कृषि के विभिन्न सूक्ष्म आयामों पर बिंदुवार जानकारी साझा कि गई।* तथा किसानों को वर्मीबेड फिलिंग करने व केंचुआ कल्चर करने आदि बिंदुओं का प्रायोगिक कार्य करके दिखाया गया। इसके साथ कार्यक्रम में हमीरपुर जनपद के प्राकृतिक किसानों को प्राकृतिक समेकित जहरमुक्त कृषि के आदि विषयों पर भी चर्चा की गई।
कार्यक्रम में प्रतिभाग कराने के लिए BAIF संस्था के जिला प्रोजेक्ट अधिकारी आदरणीय श्री चंद्र कुमार गुप्ता जी, प्रोजेक्ट तकनीकी अधिकारी आदरणीय इंजीनियर श्री ज्ञान सिंह जी तथा उनकी पूरी टीम का ह्रदयतल से खूब खूब आभार व्यक्त करते है, जिन्होंने हमें यह सेवा का अवसर प्रदान किया।
हमारे सभी सीमांत किसान भाइयो – बहनों व बेरोजगार भाइयो से निवेदन है कि आप भी हमारे *समेकित प्राकृतिक बुंदेलखंड मिशन* में हमारे साथी बने। तथा जहरमुक्त प्राकृतिक कृषि कर स्वयं भी लाभान्वित हो तथा अपने अपनों को भी लाभान्वित करें
*”सादर सविनय निवेदन”* :- आप सभी सम्मानित किसान भाइयो व बहनों से करबद्ध निवेदन है कि अधिक जानकारी के लिए आप मुझे प्रतिदिन शाम 7:00 से रात्रि 10:00 बजे के मध्य दूरभाष पर संपर्क कर सकते है। यदि आप फार्म विजिट करना चाहते है तो केवल रविवार के दिन सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 के मध्य फार्म पर आ सकते है